
पहले पत्नी का गला घोंटा, फिर शव को लटकाया: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद किया थाने में सरेंडर…
दुर्ग// दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या कर उसे पटउहा (सामान रखने वाली जगह) पर लटका दिया। युवक ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, फिर उसकी लाश को घर के पटउहा पर लटका दिया। इसके बाद आरोपी ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। धमधा थाना…