
छत्तीसगढ़ में पति ने पत्नी को काट डाला: पहले दोनों पैर अलग किए, फिर सिर पर कुल्हाड़ी धंसा दी; बीवी पर था अफेयर का शक…
मनेंद्रगढ़// छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-भरतपुर-सोनहत जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के दोनों पैर काट दिए, फिर सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कुल्हाड़ी महिला के सिर पर ही धंसी हुई थी। रविवार देर रात 2 बजे वारदात को अंजाम दिया गया। घटना केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम सोकोबरा…