डाक मतपत्र के बाद EVM के वोटों की होगी गिनती: कोरबा में सुबह 8 बजे से मतगणना, तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था;कैमरे से होगी निगरानी…

कोरबा// कोरबा लोकसभा सीट पर लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने बताया कि कोरबा जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति और मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से वोटों की गिनती का काम सुनिश्चित किया जाएगा।
मतगणना मंगलवार 4 जून 2024 को आईटी कॉलेज झगरहा में सुबह 8 बजे से मतगणना कक्ष में शुरू किया जाएगा। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कार्य के लिए 14 टेबल और 10 टेबल पोस्टल बैलेट / ईटीपीबीएस के लिए लगाया गया है।
इतने राउंड में होगी गिनती
पाली-तानाखार का 22 राउंड, रामपुर का 21 राउंड और कोरबा का 18 राउंड और कटघोरा का 19 राउंड में वोटों की गिनती होंगे। सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट/ ईटीपीबीएस की वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। 8.30 बजे EVM मशीनों से मतगणना का कार्य किया जाएगा।

डाक मतपत्र के बाद EVM में दर्ज वोटों की होगी गिनती
मतगणना हॉल में सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा सबसे पहले डाक मतपत्र की गणना प्रारंभ की जाएगी। डाक मतपत्र की गिनती प्रारंभ होने के 30 मिनट के बाद EVM में दर्ज मतों की गिनती प्रारंभ की जाएगी। इसके बाद विधानसभावार मतगणना का कार्य किया जाएगा। मतगणना हॉल में मतगणना के दौरान अनुशासन एवं गरिमा बनाई रखी जायेगी।

मतगणना पर्यवेक्षक EVM के कन्ट्रोल यूनिट पर परिणाम वाले बटन को दबाने के समय सभी अभ्यर्थियों और गणना अभिकर्ता को कंट्रोल यूनिट का डिस्प्ले पैनल दिखाएगा ताकि वे कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले पैनल पर प्रदर्शित प्रत्येक अभ्यर्थी के पक्ष में डाले गए मतों को नोट कर सकें।