
बाल सुधार गृह से 10 नाबालिग बच्चे भागे: मर्डर-रेप के केस में थे बंद, पहले खिड़की की रॉड तोड़ी, फिर दीवार कूद गए…
रायपुर// रायपुर के माना स्थित बाल सुधार गृह से शनिवार सुबह करीब 4-5 बजे 10 नाबालिग बच्चे भाग गए। उन्होंने पहले खिड़की की ग्रील तोड़ी, फिर दीवार फांदकर फरार हो गए। नाबालिगों की संख्या ज्यादा होने से सुरक्षा में तैनात लोगों को भनक लग गई। सभी आरोपी हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले में सुधार…