
रेत से भरे ट्रैक्टर पर हाथी का हमला: कोरबा में ट्रॉली को झाड़ियों में धकेला; जान बचाकर भागे ड्राइवर और मजदूर…
कोरबा// कोरबा जिले के केंदई वन रेंज में हाथी ने रेत तस्करों की फजीहत कर डाली। उनकी हालत तब खराब हो गई, जब उन्होंने ट्रैक्टर के पीछे हाथी को आता देखा। रेत तस्कर जान बचाने के लिए ट्रैक्टर से उतरकर भागने लगे। हाथी ने भी उन्हें दूर तक खदेड़ा। इसके बाद हाथी ट्रैक्टर को पीछे…