
सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत: बाइक को गाड़ी ने मारी टक्कर, पत्नी कर रही थी इंतजार, आई बुरी खबर; कहा- बहुत मना किया था…
बलौदाबाजार// बलौदाबाजार जिले के ग्राम कोदवा में जयंती कार्यक्रम देखने जा रहे जीजा-साला सड़क हादसे के शिकार हो गए। घोटिया मोड़ पर अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से दोनों की मौत हो गई। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, लटवा गांव का रहने वाला भोजराम कनौजे (30) अपने ससुराल पलारी आया हुआ…