
रेलवे में TTE की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी: महिला ने कहा- मेरी बड़े आदमी से पहचान, नौकरी फिक्स लगेगी; साढ़े 9 लाख वसूले…
रायपुर// रायपुर में एक युवक के साथ TTE की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी हो गई। महिला ने कहा कि मेरी पहचान एक बड़े आदमी से है, वह रेलवे में नौकरी लगवा देगा। इसके बाद महिला ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर करीब साढ़े 9 लाख रुपए वसूल लिए। ये पूरा मामला खमतराई…