
3 साल के भीतर कोरबा लोकसभा की तस्वीर व तकदीर बदलने का करेंगे काम : सरोज पांडेय
कोरबा। गुरुवार को कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान जिले के पाली-तानाखार विधानसभा अंतर्गत पोड़ी, बतरा, पुलाली, लाफा, सैला, औऱ बुड़बुड़ सहित अन्य जगहों में पहुँची और उन्होंने अपनी जनसभाओं में कांग्रेस पर जमकर बरसा और कांग्रेस की सांसद व प्रत्याशी की जनता के सामने विफल कार्यकाल…