ट्रेनिंग लेने आने वाली महिलाओं एवं युवतियों के अंडर गारमेंट्स चोरी करने वाला चोर CCTV में कैद, थाने में की गई शिकायत, जांच में जुटी पुलिस..

सरगुजा// सरगुजा के मैनपाट में वेदांता स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के ट्रेनिंग सेंटर में लड़कियों एवं महिलाओं के अंडर गारमेंट्स की चोरी का मामला सामने आया है। ट्रेनिंग सेंटर में करीब 40 से 45 लड़कियां हैं। लगातार अंडर गारमेंट्स की चोरी होने की शिकायतों के बाद ट्रेनिंग सेंटर प्रबंधन ने सीसी कैमरे लगवाए। शनिवार शाम अंडर गारमेंट्स की चोरी करते युवक सीसी कैमरों में कैद हो गया। मामले की शिकायत कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई गई है।

जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के रोपाखार में वेदांता के द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के तहत सिलाई का कार्य सिखाया जाता है। यहां हर 3 महीने के बैच में 45 से 50 युवतियां एवं महिलाएं सिलाई की ट्रेनिंग लेने के लिए आती हैं।

सिर्फ अंडर गारमेंट्स चुराता है युवक

सिर्फ अंडर गारमेंट्स चुराता है युवक

दो सालों से गायब हो रहे थे अंडर गारमेंट्स सिलाई सेंटर में ट्रेनिंग लेने आने वाली महिलाओं एवं युवतियों के अंडर गारमेंट्स चोरी हो जा रहे थे। पिछले दो सालों में अलग-अलग बैच की युवतियों एवं महिलाओं ने इसकी शिकायत की। सिलाई सेंटर में रहने वाली महिलाओं एवं युवतियों को आवासीय ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनी नहाने के बाद कपड़े बाहर सुखाते हैं।

सेंटर में अंडर गारमेंट्स की चोरी की शिकायतों को देखते हुए कुछ दिनों पूर्व सीसी कैमरे इंस्टॉल कराए थे। शनिवार को फिर से ट्रेनिंग सेंटर में युवतियों व महिलाओं के अंडर गारमेंट्स की चोरी हो गई। चोरी की शिकायत के बाद सीसी टीवी कैमरे के फुटेज की जांच की तो अंडर गारमेंट्स की चोरी करता एक युवक दिखा।

थाने में शिकायत, युवक की शिनाख्त नहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर इसकी शिकायत कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई गई है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक सिर्फ अंडर गारमेंट्स क्यों चुराता है, इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है। महिलाओं एवं युवतियों के अन्य कपड़े चोरी नहीं किए जाते हैं। कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी नवल किशोर दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी FIR दर्ज नहीं हुई है।