
रायपुर के कबीर नगर में बढ़ा चोरों का आतंक: एक ही कॉलोनी में 3 दिन में 3 वारदातें, थाने से लौटते ही लाखों की चोरी…
रायपुर// राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में चोर जमकर उत्पात मचाकर रखे हैं। इस इलाके में बीते 3 दिन से हर रोज चोरी की शिकायतें आ रही हैं। रविवार सुबह नाराज कॉलोनी वाले थानेदार को ज्ञापन सौंपने थाने गए थे, वो वहां से लौटे ही थे कि दोपहर के वक्त फिर एक घर में…