
गौरेला पेंड्रा मरवाही : होम वोटिंग के माध्यम से 86 वर्षीय मनमतिया बैगा और 83 वर्षीय बजरिया बैगा ने उत्साह से किया मतदान
गौरेला पेंड्रा मरवाही(CITY HOT NEWS)// संयुक्त कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी (डाक मतपत्र) ने बताया कि मतदान केन्द्र क्रमांक 102 धनौली, 24 मरवाही (अ.ज.जा ) में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की मतदाता श्रीमती मनमतिया बाई पति श्री मुन्ना बैगा ग्राम पंचायत धनौली का मतदान कराने के लिए टीम के साथ उनके घर रवाना…