
SECL कोरबा के सराईपाली खदान में कम ठप: मजदूरों ने ठेका कंपनी पर मनमानी का लगाया आरोप, कहा- नहीं दिया जा रहा बढ़ा वेतन…
कोरबा// कोरबा एसईसीएल एरिया अंतर्गत सराईपाली खदान में नियुक्त स्टारएक्स मिनरल्स कंपनी के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कोयला मजदूर पंचायत के नेतृत्व में कंपनी का काम ठप कर आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन से कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है। दरअसल, सराईपाली ओपन कास्ट परियोजना में कार्यरत ठेका कंपनी…