पति- पत्नी मे विवाद के बाद पति ने पत्नी को मारा चाकू, फिर घर को जलाया…सिलेंडर ब्लास्ट में जिंदा जल गया कारोबारी….कारोबारी को बचाने घुसे पुलिसकर्मी और पड़ोसी समेत 5 लोग घायल..
रायपुर// रायपुर में एक कारोबारी सिलेंडर ब्लास्ट में जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। कारोबारी को बचाने घुसे पुलिसकर्मी और पड़ोसी समेत 5 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र के रामेश्वर नगर का है। घटना शुक्रवार रात 11 बजे के आसपास की है। खमतराई…