राजनैतिक दलों से निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर सुझाव प्राप्त करने बैठक हुई आयोजित

- वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने, मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण सहित अन्य विषयों पर हुई चर्चा
कोरबा/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री मनोज बंजारे द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली गई। बैठक में राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर सुझाव प्रस्तुत किए गए एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। अपर कलेक्टर ने सभी राजनैतिक दलों को विगत विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय व स्थानीय निर्वाचन से सम्बंधित अनेक विषयों पर चर्चा करते हुए निर्वाचन में रही खामियों को साथ मिलकर दूर करने और वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने हेतु जागरूकता लाने का प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों व राजनीतिक दलों को सामूहिक प्रयास करने की बात कही। साथ ही सार्वजनिक उपक्रम के एनटीपीसी, सीएसईबी, बाल्को कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में समय समय पर डोर टू डोर सर्वे कर मतदाता सूची में नए मतदाता का नाम जुड़वाने अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम विलोपित कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में निवासरत अधिकतर लोग केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी है, जो कि सेवा कार्य के दौरान स्थानांतरण अथवा सेवानिवृत्त होने की स्थिति में कॉलोनियों में निवास नही करते। उन्होंने ऐसे सभी क्षेत्रों में समय समय पर मतदाता सूची को अद्यतन करने की बात कही। साथ ही जनप्रतिनिधियों की सहयोग से मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से अवेर्नेस लाने के प्रयास करने की बात कही।

श्री बंजारे ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकेगा। साथ ही मतदान केंद्रों की होनी वाली युक्तियुक्तकरण कार्य के दौरान भी सभी राजनीतिक दलों को जागरूकता से कार्य करने के लिए कहा। जिससे सम्बंधित क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं का नाम दूसरे क्षेत्र में ना जुड़े एवं निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन के सम्बंध में भी मतदाताओं को समय पर जागरूक करने की बात कही। इस हेतु राजनैतिक दलों को सभी बूथ में अपने एजेंट की समय पर नियुक्ति कराने के लिए कहा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो के दूरस्थ इलाकों में गांव के समीप ही पोलिंग बूथ की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।
बैठक में राजनीतिक दल के सदस्यों द्वारा सभी मतदाताओं के वोटर आईडी को आधार नंबर से जुड़वाने की दिशा में कदम उठाने के सुझाव दिए गए जिससे मतदान कार्य मे डुबलीकेसी की संभावना ना हो। साथ ही लोकसभा व विधानसभा चुनाव को भी बैलेट पेपर से संपन्न कराने के सम्बंध में सुझाव दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋचा सिंह सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व सदस्य उपस्थित थे।।