
छत्तीसगढ़ के अस्पताल में RHO की दारू-मुर्गा पार्टी : दोस्तों को भी बुलाया, लोग बोले- स्वास्थ्य सेवा का काम छोड़कर करते हैं खेती…
बलरामपुर// छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सेरंगदाग उप स्वास्थ्य में RHO (ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी) सुनील मिंज का दोस्तों के साथ अस्पताल के ऑफिस में मुर्गा-दारू पार्टी करने का वीडियो सामने आया है। मामला कुसमी विकासखंड का है। वीडियो 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि…