
राजस्व मंत्री ने दिया मौवार समाज को सामुदायिक भवन की सौगात-
कोरबा(CITY HOT NEWS)// कोरबा अंचल के मौवार और बरेठ समाज के 250 से अधिक लोगों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से हमारा समाज, हमारा अभिमान कार्यक्रम के तहत मुलाकात कर मौवार और बरेठ समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए सहयोग हेतु आभार जताया। समाज प्रमुखों में मौवार समाज के अध्यक्ष हेमलाल, उपाध्यक्ष…