
JSW प्लांट में बड़ा हादसा:फ्लाई ऐश में दबकर ट्रक ड्राइवर की मौत, लोडर ने बिना देखे कर दिया अनलोड
रायगढ़// रायगढ़ जिले के नहरपाली स्थित JSW पावर प्लांट में फ्लाई ऐश में दबकर ट्रक चालक की मौत हो गई। प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश को लोडिंग प्वाइंट पर गाड़ियों में लोड किया जा रहा था, इसी दौरान हादसा हुआ। मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, JSW पावर प्लांट में सोमवार…