
कोरबा में अहिरन नदी में डूबने से मछुआरे की मौत:मछली पकड़ते समय नाव समेत बहा, रेस्क्यू टीम ने शव बाहर निकाला
कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अहिरन नदी में मछली पकड़ने गया मछुआरा नाव सहित बह गया। नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार बांकी मोगरा क्षेत्र से होकर बहने वाली अहिरन नदी में शंकर सिंह (58) नाव में बैठकर मछली पकड़ रहा था। इस…