
मंदिर से संगमरमर का शिवलिंग चोरी:काले ग्रेनाइट की जलहरी को भी उखाड़ने की कोशिश, CCTV में 2 संदिग्ध युवक कैद
बिलासपुर// बिलासपुर जिले के गतेश्वर नाथ मंदिर से व्हाइट संगमरमर पत्थर से बने शिवलिंग चोरी हो गई है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। रात 1:40 बजे गांव के सीसीटीवी में बाइक सवार दो संदिग्ध युवक कैद हुए हैं। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ओखर का है। दरअसल, ओखर गांव के गतवा तालाब के पास…