शिक्षक की मांग को लेकर पहुंची थी छात्राएं…जिला शिक्षा अधिकारी पर लगाया आरोप– कहा – ऐप्लीकेशन देखकर भड़के सर, चैंबर से निकाला बाहर…जेल भेजने की दी धमकी…
राजनांदगांव// छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं को DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) ने जेल भेजने की धमकी दे डाली। छात्राओं का आरोप है कि DEO अभय जायसवाल ने उनसे बदसलूकी भी की। मामला डोंगरगढ़ स्थित सरकारी स्कूल का है। छात्राओं का रोते हुए वीडियो भी आया है। इसमें छात्राएं बता रही हैं कि,…