कार के अंदर मिली मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की लाश की गुत्थी सुलझी: महिला के साथ बलात्कार के बाद हुई थी हत्या…2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल..
Last Updated on 1 week by City Hot News | Published: December 28, 2024
रायपुर// रायपुर में कार के अंदर एक महिला की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। दरअसल, 8 सितंबर को पुजारी पार्क स्थित एक कार गैरेज के बाहर लंबे समय से डंप खड़ी गाड़ी में 40 साल की महिला की लाश मिली थी।
पीएम रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या करने की बात सामने आई थी। जिसके बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई थी। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर लोगों से पूछताछ की। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी।
सफाई कर्मी है दोनों आरोपी
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी दाऊद दीप और सिद्धार्थ दीप दोनों सफाई कर्मी है और स्वीपिंग का काम करते है। जिस महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई थी वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। अक्सर आसपास के इलाके में घूमते रहती थी। दोनों आरोपियों ने महिला का फायदा उठाया और उसकी हत्या कर दी थी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने हुआ खुलासा
पुजारी पार्क के पास भक्कू गैरेज में खड़ी डंप कार के भीतर 8 सितंबर को महिला की लाश मिली थी। पोस्टमॉर्टम में जांच के यह बात सामने आई की महिला से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।