NIA की टीम ने 11 अलग-अलग लोगों के घरों में मारा छापा…करीब डेढ़ लाख रुपए कैश समेत IED, नक्सल साहित्य, मोबाइल फोन समेत अन्य डॉक्यूमेंट बरामद …
Last Updated on 1 week by City Hot News | Published: December 28, 2024
गरियाबंद/धमतरी// छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिले में NIA की टीम ने 11 अलग-अलग लोगों के घरों में छापा मारा है। ये सभी एक साल पहले पोलिंग पार्टी पर हमला करने की घटना के संदिग्ध हैं। इनके घरों से NIA ने करीब डेढ़ लाख रुपए कैश समेत IED, नक्सल साहित्य, मोबाइल फोन समेत अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं।
27 दिसंबर को NIA ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी, जिसमें बताया था कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और धमतरी जिले के अंदरूनी और नक्सल प्रभावित इलाके सेमरा, मैनपुर, केराबहरा, घोरागांव समेत कुल 11 संदिग्ध लोगों के अलग-अलग ठिकाने पर रेड की गई।
गरियाबंद में ITBP का जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गया था।
हमले के पीछे मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का था हाथ- NIA
जांच में पता चला कि, IED ब्लास्ट के पीछे नक्सलियों के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का हाथ था। साल 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के बाद बड़ेगोबरा में पोलिंग पार्टी पर ब्लास्ट कर हमला किया था, जिसमें ITBP का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था।
11 संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी
एनआईए ने 11 संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। गरियाबंद और धमतरी जिले के जिन ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की है, उनमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र रावन डिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव, केराबाहरा और गरियाबंद शामिल हैं।
इन इलाकों में 11 संदिग्धों के कई ठिकानों पर तलाशी ली गई। जांच के आधार पर, एनआईए टीम का मानना है कि संदिग्ध लोग प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकवादी संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के समर्थक और ओवर ग्राउंड वर्कर थे।
बड़ेगोबरा में पोलिंग पार्टी पर ब्लास्ट के बाद गंभीर हालत में जवान को अस्पताल लाया गया था।
10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
वहीं NIA के अफसरों का कहना है कि जिन संदिग्ध लोगों के घरों की तलाशी ली गई है उनके घर से अलग-अलग दस्तावेज बरामद किए गए हैं। अब तक 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र भी दायर किया जा चुका है।