भाजपा की पहली चुनावी लिस्ट- 195 नाम, इनमें 34 मंत्री: काशी से मोदी, गांधीनगर से शाह; यूपी से 51, मप्र से 24, राजस्थान से 15 नाम..
नई दिल्ली// लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को भाजपा की पहली लिस्ट जारी की गई। इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं। इनमें 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेगें। ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी के गुना से और शिवराज सिंह को विदिशा से टिकट…