
कोरबा में हाथी से बचने छत पर चढ़ा परिवार:घर की बाड़ी में घूम रहा था हाथी, छत पर चढ़ कर बचाई जान
कोरबा//कोरबा में हाथी रिहायशी इलाके में घुसने लगे हैं। जिले के कटघोरा वन मंडल के परला गांव में गुरुवार रात दूसरी बार हाथी एक घर में घुस गया। हाथी से जान बचाने के लिए एक परिवार के लोग घर की छत पर चढ़ गए। सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की…