कोरबा: लकड़ी लेने जंगल गए 3 ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला, अस्पताल दाखिल..
कोरबा// कोरबा जिले में रविवार की शाम लकड़ी लेने जंगल गए 3 ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में ग्रामीणों को गंभीर चोट आई है। घटना करतला थाना क्षेत्र के कोटमेर जंगल की है। जानकारी के अनुसार करतला निवासी चैतराम यादव, सीपत श्रीवास और नइहर यादव लकड़ी लेने गए हुए थे।…