माकड़ी ढाबा से मरकाटोला के बीच 8.98 करोड़ रूपए की लागत से सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ..
रायपुर (CITY HOT NEWS)// संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी ने आज 8 करोड़ 98 लाख 69 हजार की लागत से माकड़ी ढाबा से फत्तेचंद मरकाटोला के बीच 11.80 किलोमीटर सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य का माकड़ी चौक में शुभारंभ किया। यह सड़क कांकेर-भानुप्रतापपुर-संबलपुर के मध्य स्थित है।इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री शोरी ने कहा…