यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग, रेल संघर्ष समिति ने किया विरोध-प्रदर्शन: पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प…

जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर रेल संघर्ष समिति ने मंगलवार को फिर से विरोध-प्रदर्शन किया। नाराज रेल संघर्ष समिति ने नगर बंद का आह्वान करते हुए रेलवे स्टेशन का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और समिति के सदस्यों के बीच जमकर झड़प हुई है।

जानकारी के मुताबिक, रेल संघर्ष समिति अकलतरा ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए कई बार रेलवे स्टेशन के सामने बैठकर धरना-प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा। बार-बार आंदोलन और विरोध-प्रदर्शन के बाद भी यात्री सुविधाओं में कोई विस्तार नहीं किया गया। इसे लेकर मंगलवार को शहर बंद का आह्वान किया गया था। समिति के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर रेलवे स्टेशन के रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई थी।

रेल संघर्ष समिति ने मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया।

रेल संघर्ष समिति ने मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया।

इधर रेल संघर्ष समिति के साथ ही भारी संख्या में स्थानीय लोग भी रेलवे स्टेशन का घेराव करने पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने के लिए 100 पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। पुलिस ने रेलवे स्टेशन से महज 50 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग लगा कर स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग के पास ही रोका। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई है।

रेल संघर्ष समिति के साथ भारी संख्या में अकलतरा निवासी भी विरोध-प्रदर्शन में हुए शामिल।

रेल संघर्ष समिति के साथ भारी संख्या में अकलतरा निवासी भी विरोध-प्रदर्शन में हुए शामिल।

रेल संघर्ष समिति की मुख्य मांग इस प्रकार है-

1. ट्रेन नं-18113/18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस का अकलतरा में स्टॉपेज देना।

2. ट्रेन नं. 12809 / 12810 मुम्बई मेल, ट्रेन नं. 12129 / 12130 आजाद हिन्द एक्सप्रेस एवं 12905 /12906 हापा एक्सप्रेस का स्टॉपेज देना।

3. प्लेटफार्म नं. 01 एवं 02 की दोनों दिशाओं की लम्बाई बढ़ाना।

4. प्लेटफार्म नं. 01 एवं 04 पर कोच गाईडेंस डिस्प्ले बोर्ड लगाना।

5. सुलभ शौचालय को उपयोग के लिए खोलना।

6. लिफ्ट को प्लेटफार्म नं. 03 एवं 04 पर भी लगाना।

7. कोचिवेलू पैसेंजर स्पेशल को कोरबा-बिलासपुर-कोरबा के बीच चलाना।

8. अंडरब्रिज का निर्माण करना।