
सीए एवं टैक्सबार एसोसिएशन की बैठक में शामिल हुई भाजपा की लोकसभा सांसद प्रत्याशी सरोज पांडेय, कहा -अब कोरबा मेरा घर, जनता ही परिवार…
कोरबा। शनिवार को कोरबा जिला अंतर्गत सीए एवं टैक्सबार एसोसिएशन की बैठक में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लोकसभा सांसद प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय शामिल हुई। इस दौरान एशोसिएशन ने अपनी प्रमुख समस्याओं से सुश्री पांडेय को अवगत कराया, जिसपर उन्होंने जल्द निराकरण की बात कहीं। राष्ट्रीय नेता के साथ सीधे सवांद कर एसोशिएशन के…