
कोरबा में महिला ने एम्बुलेंस में बच्चे को दिया जन्म:लो बीपी के कारण जिला अस्पताल किया रेफर, EMT ने रास्ते में कराई डिलीवरी
कोरबा// कोरबा के पसान ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम लोकडहा में बीते रविवार की रात 108 टीम की तत्परता और ईएमटी की सूझबूझ से गर्भवती महिला का एम्बुलेंस में सुरक्षित डिलीवरी कराया गया। डिलीवरी के बाद स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महिला और बच्चे को जिला अस्पताल जीपीएम शिफ्ट किया गया। बता दें मां…