आज और कल कोरबा की बहनों के स्नेह बंधन में बंधेंगे जयसिंह अग्रवाल
कोरबा – रंग बिरंगी राखियों की तरह मानव जीवन भी विविधताओं से भरा हुआ है, जो रंगों की तरह जीवन को भी जिये और लोगों के लिये सोंचे, उसी का जीवन सार्थक है। कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल हर तबके को समारोह के जरिए छोटी सी खुशी बांटने की फिराक में…