रेलवे में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक, 9 ट्रेनें कैंसिल: 22 और 23 जून को CG से होकर चलने वाली गाड़ियां रद्द, रायपुर रेल मंडल में होगा का काम…कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस सहित ये ट्रेन रहेगी प्रभावित…
बिलासपुर// दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर-भिलाई में ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते 22 व 23 जून को सात ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसी तरह ईस्ट कोस्ट रेलवे के विशाखापट्नम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन में भी ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लेकर काम कराया…