गरियाबंद में मलेरिया से 2 बच्चों की मौत: पॉजिटिव निकलने पर भी छात्र को नहीं भेजा अस्पताल; लापरवाही से बच्ची की भी गई जान…
गरियाबंद// गरियाबंद जिले के छोटे गोबरा में रहने वाले 2 बच्चों की मौत पिछले 2 दिनों में मलेरिया से हो गई है। शुक्रवार सुबह 6 बजे छोटे गोबरा निवासी वीरेंद्र नागवंशी के 11 साल के बेटे डिगेश्वर ने भी दम तोड़ दिया। डिगेश्वर 5वीं कक्षा का छात्र था। ग्राम सरपंच राम स्वरूप मरकाम ने इसकी…