युवक के हाथ से ले गए एक लाख का सोना: सड़क किनारे कार में सो रहा था, नींद खुली तो ब्रेसलेट-अंगूठी हो चुकी थी चोरी…
रायपुर में एक युवक के हाथों से एक लाख रुपए का सोना पार हो गया। यह युवा के सड़क के किनारे अपनी कार खड़ी कर सो गया था। इसी बीच किसी ने उसके हाथ में पहने हुए सोने में ब्रेसलेट और अंगूठी निकाल ली। जब युवक नींद से जागा तो उसे चोरी का पता चला।…