अलग-अलग सेक्शनों में मरम्मत: कटनी रूट की 14 ट्रेनें आज से, रायपुर रूट की 16 ट्रेनें कल से रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी..
बिलासपुर।। कटनी रूट के बाद अब रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर-नागपुर, गोंदिया-बालाघाट रेल मार्ग पर चलने वाली 16 मेमू व लोकल पैसेंजर ट्रेनों को 3 सितंबर से 10 दिन के लिए रद्द कर दिया है। कटनी रूट की 8 ट्रेनें 30 अगस्त से रद्द हैं। 14 ट्रेनें शनिवार 2 सितंबर से रद्द की गई हैं। दक्षिण…