चिल्ला मुबारक दरबार के मौलवी पर FIR:बिलासपुर में झाड़-फूंक के बहाने फैलाया अंधविश्वास, दरबार से मिली लड़की और महिलाओं की तस्वीरें
मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री अटल आवास पर बने गुंबद को तोड़ दिया गया है। बिलासपुर।। बिलासपुर के चिल्ला मुबारक दरबार में झाड़-फूंक की आड़ में अंध विश्वास फैलाने वाले मौलवी पर पुलिस ने अब टोनही प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री अटल आवास पर बने इस दरबार का एक…