
महापौर ने किया निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण
कोरबा – महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज वार्ड क्र. 16 ढोढीपारा में अप्पू गार्डन ढोढीपारा के उपस्वास्थ्य केन्द्र से होते हुए केनाल तक बनने वाले नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने वहांॅ के नागरिकें से भेंट की, उनकी समस्याओं की जानकारी ली एवं त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। महापौर श्री प्रसाद…