मध्यभारत के जानेमाने कैंसर चिकित्सक डॉ.रवि जायसवाल 06 मार्च बुधवार को कोरबा में

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: March 5, 2024

  • (न्यू कोरबा हॉस्पिटल कोसाबाड़ी कोरबा  में सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक मरीजों को देगें परामर्श)

कोरबा – मध्यभारत के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ, ऑन्कोलॉजिस्ट व हिमेटोऑन्कोलॉजिस्ट डॉ.रवि जायसवाल 06 मार्च बुधवार को कोरबा आयेंगे, वे न्यू कोरबा हॉस्पिटल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक लोगो की जॉंच करेंगे एवं मरीजों को आवश्यक परामर्श देंगे तथा क्षेत्र के नागरिक इस सुअवसर का लाभ उठा सकेंगे।
कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझने वाले सैकड़ों, हजारों मरीजों को नया जीवन देने वाले डॉ.रवि जायसवाल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मध्य भारत  के जाने माने कैंसर विशेषज्ञ हैं। ऑन्कोलॉजिस्ट व हिमेटोऑन्कोलॉजिस्ट डॉ.रवि जायसवाल वर्तमान में रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। प्रदेश के लोगों की सुविधा के मद्देनजर समय-समय पर डॉ.जायसवाल प्रदेश के विभिन्न शहरों में पहुंचकर कैंसर रोग के संभावित मरीजों की जॉंच एवं उन्हें आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराते हैं। इसी कड़ी में 06 मार्च बुधवार को डॉ.जायसवाल कोरबा पहुंचकर कोसाबाड़ी स्थित न्यू कोरबा हॉस्पिटल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक ओ.पी.डी. करेंगे, इस दौरान वे लोगों की जॉंच करेंगे तथा विभिन्न प्रकार के कैंसर के संभावित मरीजों को आवश्यक परामर्श उपलब्ध करायेंगे।