
ASI केएल सिदार पर लगा वसूली का आरोप: ग्रामीण बोले- अवैध शराब का झूठा मामला बनाकर जेल भेजने की दी धमकी; SP से की शिकायत…
कोरबा// कोरबा जिले के बांगो थाने में पदस्थ ASI केएल सिदार के खिलाफ कच्ची शराब का झूठा मामला बनाकर इसके एवज में वसूली किए जाने की शिकायत हुई है। इससे पहले इन पर बालको थाने में रहते हुए गेंदा के पौधों को गांजा बताकर 50 हजार रुपए ऐंठने का भी आरोप है। तब तत्कालीन एएसपी…