
दहेज के लिए मारपीट से परेशान विवाहिता फंदे से झूली: 2 साल पहले हुई थी शादी, ननद के विवाह के लिए 7 लाख मांग रहे थे ससुराल वाले…
हनुमानगढ़// दहेज के लिए बार-बार मारपीट करने से परेशान होकर एक विवाहिता ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। इसके बाद ससुराल के लोग उसको अस्पताल पहुंचाकर फरार हो गए। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी तब वे अस्पताल पहुंचे। पीहर पक्ष के लोग ससुराल वालों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर…