
9 छात्राओं के साथ हेडमास्टर ने किया बैड टच : 6वीं-8वीं की छात्राओं को ऑफिस में बुलाकर नाजुक अंगों को छुआ..FIR दर्ज…हेडमास्टर निलंबित
सूरजपुर/सरगुजा// छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मिडिल स्कूल के हेडमास्टर पर छात्राओं से बैड टच का आरोप है। छात्राओं ने कहा कि ऑफिस में बुलाकर सर नाजुक अंगों को छूते हैं। हेडमास्टर की इस हरकत से छात्राओं में डर का माहौल है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक हेडमास्टर मो….