महिला पटवारी के पति ने किसान से 2 हजार की रिश्वत ली, वीडियो सामने आने के बाद पटवारी निलंबित..

बलोदा बाजार// छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक महिला पटवारी के पति ने किसान से 2 हजार की रिश्वत ली है। वीडियो सामने आने के बाद पटवारी रितेश तवंर को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में किसान दया राम पटेल ने अपने काम के लिए उसे 500 के 4 नोट छिपाकर दिए।

टुंडरा तहसील के ग्राम नरधा में पटवारी ऑफिस का मामला है। वीडियो में पटवारी के पति प्रवीण और किसान के बीच छत्तीसगढ़ी भाषा में बातचीत हुई। किसान ने कहा कि वह गांव का जाना-पहचाना व्यक्ति है।

इस पर प्रवीण ने कहा कि वह मामले को तहसीलदार के पास भेज देगा। उसने किसान से कहा कि काम हो जाने के बाद मर्जी हो तो पैसे दे देना।

किसान दया राम ने यह भी कहा कि वह भाजपा से जुड़ा हुआ है और उसकी इज्जत का ख्याल रखा जाए। प्रवीण ने जवाब दिया कि उनके लिए सभी किसान एक समान हैं और सबका काम किया जाएगा।

हर काम के पैसे लेता है पटवारी पति

बता दें कि नरधा में महिला पटवारी रितेश तवंर 2 महीने से पदस्थ थी। उसी ऑफिस में पटवारी की चेयर के बाजू में एक चेयर लगाकर पति प्रवीण गुप्ता भी बैठते थे, जो ग्रामीणों-किसानों से हर काम के पैसे लेते है।

टुंडरा के किसानों और ग्रामीणों ने पति पर पैसे लेकर काम करने का आरोप लगाया है। नारधा के किसान पराग कर्ष ने बताया कि उसके काम के लिए 6-7 हजार की मांग कर रहा था।

पर्ची बनाने साढ़े 17 हजार मांगे

वहीं, हेमलाल साहू ने बताया कि पर्ची बनाने के लिए उससे साढ़े 17 हजार की मांग की गई थी। लेकिन ज्यादा डिमांड होने के कारण उसने मना कर दिया। बाद में 4 हजार रुपए में बात बनी। पटवारी पति बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता।

महिला पटवारी रितेश तवंर के बाजू में चेयर लगाकर उसका पति भी बैठता है

महिला पटवारी रितेश तवंर के बाजू में चेयर लगाकर उसका पति भी बैठता है

शिकायत के बाद पटवारी निलंबित

इस मामले में ग्रामीणों ने टुंडरा के एसडीएम रामरतन दुबे से शिकायत की थी। शिकायत के बाद एसडीएम ने पटवारी को हल्का नंबर 18 में स्थानांतरित कर दिया गया। लेकिन प्रमुखता से इस को दिखाए जाने के बाद SDM ने पटवारी रितेश तवंर को निलंबित कर दिया है।