
रायपुर में अब कुकर बिरियानी रेस्टोरेंट पर छापा: 20 किलो सड़ा चिकन, दही, सब्जी मिली; बाहर 100 रु में लोग ले रहे थे स्वाद…
रायपुर// छत्तीसगढ़ में फूड डिपार्टमेंट एक्शन मोड में है। गुरुवार को रायपुर में बिरियानी रेस्टोरेंट में जब छापा मारा गया तो अधिकारी बदबू और गंदगी से हैरान रह गए। बाहर लोगों को 100 रुपए में बिरियानी परोसी जा रही थी लेकिन अंदर किचन में सड़ी गली चीजों के बीच खाना बन रहा था। छापे की…