CG NEWS: कांग्रेस जिला महासचिव से 2.5 लाख की ठगी: सीमेंट के लिए गूगल पर सर्च किया, ठग ने कहा-सस्ते दाम में दिलवा दूंगा, फिर दिया धोखा..
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 1, 2023
सक्ती// छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में कांग्रेस नेता ठगी का शिकार हो गया। कांग्रेस नेता ने गूगल पर सीमेंट के संबंध में सर्च किया था। जिसके बाद एक युवक ने कॉल कर खुद को एसीसी सीमेंट का कर्मचारी बताया और कम दाम में सीमेंट दिलाने की बात कही थी। कम दाम में सीमेंट लेने के चक्कर मे कांग्रेस नेता ठगी का शिकार हो गया। मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बाराद्वार थाना क्षेत्र के वार्ड नं 1 में रहने वाले नरेश राठौर कांग्रेस जिला महासचिव है। नरेश राठौर के पिता ठेकेदारी का काम करते हैं। नरेश भी ठेकेदारी में अपने पिता का साथ देते हैं। 20 अप्रैल 2023 को नरेश अपने मोबाइल पर इंडियामार्ट की वेबसाइट पर सीमेंट के संबंध पर सर्च कर रहे थे। जिसके बाद एक युवक ने नरेश को कॉल करके खुद को एसीसी सीमेंट का कर्मचारी बताया।
युवक ने नरेश को कहा की आपने इंडियामार्ट की वेबसाइट पर सीमेंट से संबंधित पूछताछ की थी। युवक ने नरेश को सीमेंट का दाम 242 रुपए प्रति बोरी बताया। नरेश ने युवक को सीमेंट का दाम 240 रुपए लगाने पर 1000 बोरी खरीदने की बात कही और फोन काट दिया। उसके बाद से युवक बार बार नरेश को फोन कर एडवांस पेमेंट करने के लिए कहने लगा। नरेश ने युवक की बातों में आकर उसके बताए अनुसार 4,999 रुपए उसके अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन युवक ने पूरा पेमेंट करने के बाद 1000 सीमेंट की बोरी भेजने की बात कही। जिसके बाद नरेश ने कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लगभग 2.5 लाख रुपए उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया।
अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस
उधर, पूरा पेमेंट करने के बाद भी जब युवक ने सीमेंट की सप्लाई नहीं की तो नरेश को शक हुआ। नरेश ने कई बार उस नंबर पर फोन किया पर फोन नहीं लगा। जिसके बाद नरेश राठौर ने मामले की शिकायत बाराद्वार थाने में दर्ज कराई। बाराद्वार थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि नरेश राठौर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।