
टावर पर चढ़कर लोगों ने हाथियों से बचाई जान : मनेंद्रगढ़ में घंटों तक टावर के ऊपर बैठे रहे, 55 से ज्यादा हाथी थे मौजूद…
मनेंद्रगढ़ /कोरिया// मनेंद्रगढ़ जिले के सरहदी क्षेत्र में हाथियों से बचने घंटों देर तक हाईटेंशन टावर के ऊपर लोग बैठे रहे। नीचे 55 हाथियों का दल मौजूद था। हाथी जब वहां से चले गए तब लोग टावर से नीचे उतरे। बता दें कि लोग हाथियों को देखने पहुंचे थे। तभी हाथी उनके करीब आए पहुंचे…