
रायपुर में 29 हजार रुपए का चालान कटा: बुलेट सवार ने लगाया था पटाखे वाला मॉडिफाई साइलेंसर, एल्कोमीटर में शराब पीने की भी पुष्टि…
रायपुर// रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। शराब पीकर बुलेट चलाने पर 29 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर भी लगा हुआ था। इस साइलेंसर से पटाखे की आवाज आती थी। वाहन चेकिंग के दौरान बुलेट चालक नशे की हालत में मिला। मामला तेलीबांधा इलाके…