
प्रेमी संग नदी में कूदने वाली युवती का शव मिला:16 घंटे चला सर्चिंग ऑपरेशन, युवक तैरकर बाहर निकला, ITI से शुरू हुआ था लव अफेयर
बलौदाबाजार// बलौदाबाजार में शिवनाथ नदी के लिमतरा नांदघाट पुल से शनिवार को एक प्रेमी जोड़े ने छलांग लगा दी थी। दो किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसने से युवक तैरकर बाहर निकल गया। लेकिन युवती डूब गई थी। जिसका सोमवार को शव बरामद हुआ है। एनडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने उसकी तलाश में 16…