
निगम की लाईब्रेरी में हुई मॉं सरस्वती की पूजा अर्चना
कोरबा ।। – बसंत पंचमी के परम पावन अवसर पर गीतांजलि भवन पुराना बस स्टैण्ड स्थित नगर पालिक निगम कोरबा की लाईब्रेरी में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद सहित निगम के जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों ने मॉं सरस्वती की पूजा अर्चना की तथा विद्या की देवी मॉं सरस्वती से नगर की सुख, शांति, अमनचैन व विद्या…