
रेलवे पुलिस ने 20 साल बाद आरोपी को पकड़ा:कोरबा में बंद फाटक को ट्रक से तोड़ा था, बिहार से पकड़ लाई पुलिस
कोरबा// आरपीएफ रेलवे पुलिस ने 2003 से फरार एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी बहुत ही शातिर है। वह रेलवे पुलिस को चकमा देकर पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था। वारंटी आरोपी उपेंद्र (47) सिवान जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र के जसौली पश्चिम टोला का रहने वाला है।…