वार्ड क्र. 43 में सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ कराया महापौर ने…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 13, 2023
कोरबा(CITY HOT NEWS)//– महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने दर्री क्षेत्रातर्गत वार्ड क्र. 43 मंे 45 लाख रूपये की लागत से किए जा रहे सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन करते हुए कार्य का शुभारंभ कराया। इस मौके पर उन्होने पूरी गुणवत्ता के साथ डामरीकरण कार्य करते हुए समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 43 के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के डामरीकरण का कार्य 45 लाख रूपये की लागत से कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त सड़क डामरीकरण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया व कार्य का शुभारंभ कराया। इसी के तहत गुरूघासी दास चौक से मुड़ापार एस.ई.सी.एल. प्रवेशद्वार तक चल रहे सड़क डामरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर महापौर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के लगातार प्रयासों से कोरबा शहर तथा निगम के उपनगरीय क्षेत्रोें के साथ-साथ कोरबा जिले की सड़कों का कायाकल्प किया गया है। उन्होने कहा कि कोरबा शहर के सभी प्रमुख मार्गो व आवासीय तथा व्यवसायिक क्षेत्रों की सडकों की डामरीकरण, सड़कों का नवीनीकरण व जीर्णोद्धार के कार्य व्यापक पैमाने पर किए गए हैं, जो अभी निरंतर जारी हैं। कोरबा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सड़क संबंधी समस्त समस्याओं का सम्पूर्ण निदान किया गया है। महापौर श्री प्रसाद ने आगे कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आमनागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता की दिशा में व्यापक पैमाने पर कार्य हुए हैं, सड़कों के साथ-साथ पानी, बिजली, स्ट्रीट लाईट सहित अन्य मौलिक सुविधाओं की सहज उपलब्धता यहॉं के नागरिकों को सुगम रूप से प्राप्त हो रही है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल का निरंतर मार्गदर्शन शहर के विकास हेतु प्राप्त हो रहा है, जिसके लिए मैं राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हॅूं। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने डामरीकरण कार्य के दौरान कार्य की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखने तथा समयसीमा में कार्य को पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसीं को दिए।
कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सुनील पटेल, रोपा तिर्की, पार्षद अरूण वर्मा, शैलेन्द्र ंिसह पप्पी, एल्डरमेन रेखा त्रिपाठी, राजेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रेमचंद, गौरव मिश्रा, दीपक अग्रवाल, धनबाई चौहान, सफीक मिर्जा, ए.क.ेशर्मा, केशव नारायण, मथीरलाल साहू, कोमल जायसवाल, मनीष साहू, श्रीराम निर्मलकर, फेकनी बाई, शत्रुहन साहू, जवाहर दास आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।