CG: तीन घंटे तड़पती रही गर्भवती, फिर मौत: परिजन बोले- इलाज छोड़ इधर-उधर की बातें करते रहे डॉक्टर्स, फिर निजी अस्पताल किया रेफर, जमकर किया हंगामा…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 12, 2023

रायपुर// रायपुर के सरकारी अस्पताल में महिला को इलाज नहीं मिला। वह 3 घंटे तक तड़पती रही और अब उसकी मौत की खबर सामने आई है। गर्भवती महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजन और मोहल्ले के लोग अस्पताल के भीतर घुस गए और सेंटर को बंद करने की मांग करने लगे।

यह घटना राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में हुई। लोगों की सुविधा के लिहाज से यहां पर एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। इसे हमर अस्पताल नाम दिया गया है। आसपास की बड़ी आबादी यहां इलाज कराने पहुंचती है। दोपहर के वक्त एक गर्भवती महिला को यहां लाया गया।

अस्पताल में महिलाओं ने हंगामा कर दिया।

अस्पताल में महिलाओं ने हंगामा कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि महिला का ना तो ठीक ढंग से चेकअप किया गया और ना ही उसे जरूरी इलाज की सुविधा दी गई। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ इधर-उधर की बातें करते रहे और अंत में महिला को एक प्राइवेट अस्पताल भेज दिया गया जहां उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने लगाए इलाज में लापरवाही के आरोप।

परिजनों ने लगाए इलाज में लापरवाही के आरोप।

मेरी भाभी को नहीं मिला इलाज
महिला की देवरानी नेहा निर्मलकर ने बताया कि मेरी भाभी को तेज लेबर पेन होने की वजह से हम इस सरकारी अस्पताल में उन्हें लेकर आए। डॉक्टर ने कहा रुको देखेंगे। 1 घंटे ऐसे ही बीत गए, जब हमने कहा कि तेज दर्द हो रहा है जल्दी कुछ करें तो मेडिकल स्टाफ ने कह दिया कि हम देख लेंगे आपको इतना टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

महिला की देवरानी ने कहा- यहां पर डॉ नेहा ड्यूटी पर थीं वो कहने लगीं कि ऐसा दर्द सभी महिलाओं को होता है घबराने की जरूरत नहीं है। हमें यहां वहां घुमाते रहे मगर भाभी को किसी ने ठीक से चेक नहीं किया। करीब 3 घंटे तक भाभी दर्द से तड़पती रही और यहां डॉक्टर जो थे वह चले गए फिर दूसरे डॉक्टर आए तो हमें बताया गया कि बच्चे के गले में नाल फंसने की वजह से ऑपरेशन करना होगा हमने कहा कि जो करना है जल्दी कीजिए मरीज की हालत खराब है। इसके बाद भी इलाज नहीं मिला और हमें प्राइवेट अस्पताल भेज दिया गया। जहां भाभी की मौत हो गई।

इसी अस्पताल में महिलाओं ने हंगामा किया है।

इसी अस्पताल में महिलाओं ने हंगामा किया है।

महिलाओं का बवाल
क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने हमर अस्पताल में घुसकर हंगामा किया। सभी ने कहा कि ऐसे सेंटर को बंद कर देना चाहिए, काफी देर तक महिलाओं का हंगामा चलता रहा। मेडिकल स्टाफ ने जैसे-तैसे महिलाओं को शांत कराया मौके पर पुलिस भी पहुंची। अब इस पूरे मामले की शिकायत जिला चिकित्सा अधिकारी के पास पहुंची है।

क्या कह रहे अफसर
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी ने बताया कि राधा नाम की मरीज की मौत प्राइवेट अस्पताल में हुई है। उसे चेकअप के लिए हमर अस्पताल लाया गया था परिजन जो आरोप लगा रहे हैं उन सभी बिंदुओं की हम जांच करेंगे। मौत किस वजह से हुई इसका पता लगाया जाएगा जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।